उदयपुर । प्रतिबद्ध संस्थान, उदयपुर की ओर से मंगलवार को विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह राजस्थान विद्यापीठ के प्रबंध अध्ययन संस्थान के सभागार में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले 51 शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह समिति के चेयरमेन भगवत सिंह सांखला ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, नई दिल्ली के चेयरमेन बलदेव भाई शर्मा अध्यक्ष कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार उग्रसेन राव एवं आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने जयपुर, राजसमंद, अजमेर, सिरोही, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, अलवर एवं उदयपुर शहर से आये शिक्षा विदों को शॉल, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि शिक्षक समाज की अमूल्य धरोहर है शिक्षक कभी भी अपनी सेवा से निवृत नहीं होता है। निसन्देह शिक्षक का सम्मान मानव समाज को एक नई दिशा प्रदान करता है। बलदेव भाई शर्मा ने कहा कि शिक्षक शिक्षार्थी का आभूषण है। हमारे पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा कृष्णनन का जन्म शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है। समारेाह का संचालन गिरिश भारती ने किया। धन्यवाद भगवत सिंह सांखला ने दिया। इस अवसर पर कवि अजात शत्रु ने देश में शिक्षकों की भूमिका पर अपनी रचना प्रस्तुत की।
राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान, 51 शिक्षाविदों का हुआ सम्मान
Date: