उदयपुर, उदयपुर जिले में झाड़ोल व कोटड़ा क्षेत्रों के सभी सेकेण्डरी स्कूलों में विद्युत कनेक्शन दिये जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने में कोई परेशानी नहीं आये।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने यह निर्देश मंगलवार को आयोजित वनबंधु योजना की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने शिक्षा उपनिदेशक भरत मेहता को सभी विद्यालयों का सर्वे कर विद्युत कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माध्यमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रशासन बुनियादी सुविधाओं के तहत विद्युत कनेक्शन, पंखे, ट्यूबलाइट आदि की व्यवस्था कराने के लिए कृतसंकल्प हैं।
जिला कलक्टर ने ‘‘गतिमान प्रशासन’’ चल वाहन की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि जल्द ही इसकी सेवा झाड़ोल की भांति कोटड़ा में भी प्रांरभ की जायेगी। उन्होंने हफ्ते के 3-4 दिन कोटड़ा में जहां भी विद्यालयों में कम्प्यूटर आदि की सुविधा नहीं हो वहां इसकी सेवाएं दिए जाने की बात कही। दो दिन टीएडी हॉस्टल्स व अन्यत्र जहां कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था नहीं हो वहां भी इसकी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला कलक्टर ने स्वच्छ, पीडब्ल्यूडी, एनिमल हस्बेण्डरी, शिक्षा, मत्स्य, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभागों के अधिकारियों से संबंधित योजना के तहत उनके विभागों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होेंने सभी अधिकारियों व क्षेत्र के बीडीओ को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। पीडब्ल्यूडी को इन क्षेत्रों में बनने वाले हॉस्टल्स को जल्द तैयार करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए नरेगा के सहयोग से हाईटेक नर्सरीज लगायी जायेंगी। उन्होंने पशुपालन प्रशिक्षण, केटल-शेड, गोट-शेड आदि के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने कोटड़ा मुख्यालय पर खेल मैदान, मत्स्य विभाग से जलाशय सर्वे योजना, मत्स्य बीज संग्रहण व प्रशिक्षण आदि पर विस्तृत चर्चा की एवं प्रगति की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि नरेगा के तहत जिन कार्यों की अनुमति हो उसके अनुसार ही कार्य किया जायेगा। बैठक में अजमेर विद्युत निगम से के.एस.सिसोदिया, सीएमएचओ डॉ.संजीव टांक व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।