उदयपुर , राजस्थान स्टेट कमेटी की ओर से हज-2015 पर जाने वाले हाजियों का दूसरा जत्था आज रवाना हुआ जिसमें अलग-अलग विभिन्न मुस्लिम मोहल्लों से जुलूस के साथ हजयात्री रवाना हुए। जिसमें से कई हाजी ट्रेन द्वारा रवाना हुए एवं कई अपनी प्राइवेट बस द्वारा जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। जिनकी आगामी रवानगी तारीख 10 सितम्बर को दोपहर 1.30 बजे जद्दा के लिए रवाना होगी। जुलूस में यात्री परिजनो के साथ नाते पाक पढते हुए घर से रवाना हुए कि मदीने वाले मुझे भी मदीने के दीदार करा दे।
हजयात्रियो को रवाना करने वालो में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रतिनिधि जहीरूद्धीन सक्का, प्रदेश मंत्री फारूक हुसैन, सलीम मेवाफरोश, अल्पसंयक अधिकारी रफीक अहमद, सलीम मोहम्मद, हज डेस्क प्रभारी हाजी असरार अहमद, हाजी याकूब खान, समाजसेवी अकील शेख, अनिल पंजाबी, अंजुमन कोषाध्यक्ष मंजूर अहमद, अली असगर मगर, ग्यासुद्दीन बुन्दू आदि ने माला पहनाकर स्वागत करते हुए देश प्रदेश में अमन शांति के लिए दुआ करने का आग्रह करते हुए रवाना किया।
जहीरूद्धीन सक्का ने विशेष तौर पर उदयपुर स्मार्ट सिटी जल्द से जल्द बनने की दुआ करने की अपील की।
जुलूस के साथ हजयात्री रवाना हुए
Date: