उदयपुर, सामुदायिक खाद्य एवं पोषण विस्तार इकाई द्वारा राष्ट्रीय पोषाहार सप्ताह बाल विकास परियोजना उदयपुर व बड़गांव एवं राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय बड़गांव के सहयोग से 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक मनाया जायेगा।
इकाई के प्रभारी अधिकारी एस.सी.जैन ने बताया सप्ताह के अंतर्गत पोषण संबंधी वार्ता, प्रदर्शनी, प्रतियोगिता, रैली आदि गतिविधियों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 1 सितम्बर को उदयपुर परियोजना के एकलव्य कॉलोनी, 2 को बड़गांव परियोजना के अटल सेवा केन्द्र बेदला, 3 को राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय बड़गांव, 4 को उदयपुर के नरेगा भवन रेती स्टेण्ड तथा 7 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र बड़गांव में राष्ट्रीय पोषाहार सप्ताह समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी करेंगे तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी व किशोरा बालिकाओं व महिलाओं द्वारा इन गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।