उदयपुर, रक्षाबंधन के पावन अवसर पर इस बार तम्बाकू रहित रक्षाबंधन मनाकर सभी बहनें अपने भाईयों की दीर्घायु की मंगल कामना करेगी।
राज्य सरकार ने रक्षाबंधन पर तम्बाकू नामक ज़हर का पुरज़ोर विरोध कर इसे मानव समाज से खत्म करने का संकल्प लिये जाने को प्रोत्साहित करने के लिए‘ तम्बाकू मुक्त रक्षाबंधन पर्व‘ अभियान प्रारंभ किया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक, अतिरिक्त मिशन निदेशक व संयुक्त शासन सचिव ने बताया कि इस पर्व के अंतर्गत सरकार यह संदेश प्रत्येक शहर, गांव, कस्बे में प्रचारित करेगी। रक्षाबंधन में बहने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना करती हैं तथा भाई भी बहनों से हर परिस्थिति में साथ देने का वचन देते हैं। उन्होंने कहा कि सभी बहने अपने-अपने भाइयों से तम्बाकू के सामाजिक बहिष्कार करने का संकल्प दिलवाये तथा संकल्प का विवरण सादे कागज़ पर नाम पते सहित राज्य तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ व निदेशालय चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं जयपुर राजस्थान को 15 सितम्बर तक भिजावाएं। राज्य स्तर पर प्राप्त होने वाले सभी संकल्पों में से ड्रॉ निकालकर पांच बहनों का राज्य स्तर पर सम्मान किया जायेगा।