कृषि और पशुपालन विभाग में 2220 पदों पर होगी भर्ती

Date:

1-1428699566कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने जयपुर, कोटा और खैरथल मंडियों में एग्रो ट्रेड टावर बनाने, कृषि और पशुपालन विभाग में 2220 पदों पर शीघ्र भर्ती शुरू करने की घोषणा की है।

उन्होंने कृषि में नवाचार और जैविक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया, वहीं तीन साल में प्रदेश के सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है।

सैनी ने शनिवार को विधानसभा में कृषि और पशुपालन विभाग की अनुदान मांगों पर जवाब में ये घोषणाएं की। प्रदेश चार साल में बीज के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा।

उन्होंने किसानों को फसल बीमा प्रीमियम के मुकाबले कम राशि मिलने की बात स्वीकार की। उन्होंने 5200 सौर ऊर्जा पंप वितरण, 30 जिला मुख्यालयों पर कृषि तकनीकी ज्ञान संदर्भ केन्द्र और 1700 किसान सेवा केंद्रों के निर्माण की घोषणा भी की।

खराबे के लिए यह किया

कृषि मंत्री सैनी ने खेती को वर्षा आधारित जुआ बताते हुए कहा कि इस मामले में राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है। किसानों को फसलों की गारंटी योजना के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है।

मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत अब पंचायत स्तर के बजाय 10 किमी दायरे में मौसम संदर्भ केन्द्र बनाए जाएंगे।

2220 पदों…
कृषि मंत्री आरोपों की कराएंगे जांच : सैनी ने शुक्रवार को विधानसभा में निजी कंपनी का बीज बिकवाने के मामले में लगे आरोपों को शनिवार को गलत बताया।

उन्होंने विधानसभा में बीज बिक्री के मामले की सात दिन में जांच करवाकर दोषी पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सैनी ने विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल से आग्रह किया कि किसी विधायक को आरोप लगाने के लिए सदन का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाए।

आरोपों से आहत बताते हुए कहा, मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराई जाएगी। कृषि उपज मंडियों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया पर उठे सवाल के संबंध में कहा, ये भर्तियां पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही हैं और कोई भी शिकायत है तो प्रमाण दे सकता है। निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। कोई दोषी मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी ऐलान
09 करोड़ रु. फल बगीचों को
12.79 करोड़ रु. ग्रीन हाउस को
7000 फार्म पोण्ड बनाए जाएंगे

जयपुर जिले में वाट्सएप पर किसानों की समस्याओं का समाधान
बीज परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना होगी
बीसलपुर में ओर्नामेंटल फिश का उत्पादन

2500 पशु चिकित्सा संस्थाएं होंगी कम्प्यूटराइज्ड
665 पशु चिकित्सकों के पद शीघ्र भरेंगे
600 पशुधन सहायकों की भर्ती शीघ्र

देसी गोवंश संवर्धन को यूनी सेक्स सीमन तकनीक
हमालों एवं पल्लेदारों को बीमारी, शिशु जन्म और बेटी के विवाह पर सहायता सी श्रेणी की मंडियों में पांच रुपए में खाना ऑयल टेस्ंिटग लैब की स्थापना औषधीय उपज के प्रसंस्करण के लिए भूमि आवंटन ।

तस्करी पर सख्ती
गोवंश का वध रोकने के कानून को आबकारी कानून की तरह सख्त बनाया जाएगा, वध से बचाए जाने वाले पशुओं के अनुदान को पांच रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 32 रु. तक किया जाएगा।

ऊंट का वध रोकने के लिए कानून शीघ्र लाया जाएगा। ऊंटनी के दूध को बढ़ावा देने के लिए शोध कराया जाएगा।

जल्द भरेंगे पद
सैनी ने कहा, कृषि पर्यवेक्षक के 2224 पदों पर जल्द नियुक्ति दे दी जाएगी। विभाग ने 496 पदों के लिए आरपीएससी व 459 पदों के लिए राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को मांग भेज दी है।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related