उदयपुर ,बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से हनुमान जयंति के अवसर पर सात दिवसीय जनजागरूकता समारोह के तहत चौथे दिन मंगलवार को चांदपोल स्थित उस्ताद कर्णसिंह पहलवान श्रीभीम राष्ट्रीय व्यायामशाला में श्रीउदयपुर केसरी दंगल आयोजित किया गया जिसमें उदयपुर केसरी में प्रथम दिलिप कल्याणा, द्वितीय स्थान पर सचित घारू, तृतीय स्थान पर हिमांशु गावरी रहे। संचालक डॉ. दिलीप सिंह पहलवान ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी हीरालाल सोनी, अध्यक्षता डॉ. हेमशंकर दाधीच, विशिष्ठअतिथि सरदार हाजी मोहम्मद, एडवोकेट फतेह सिंह व कमलेन्द्र सिंह पंवार ने की।
हेरतअंग्रेज प्रदर्शन व अखाडा प्रदर्शन:-
वीर हनुमान राष्टीय व्यायामशाला के संचालक उस्ताद नरेन्द्र सोनी तथा फतेहसिंह की टीम ने मुखदर, तलवारबाजी, चकरी तथा आंखो पर पट्टी बांध कर अपना प्रदर्शन किया।