उदयपुर,राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा बीमा योजनान्तर्गत राज्य कर्मचारियों की 31 मार्च, 2015 को परिपक्वत हो रही बीमा पॉलिसियों के अग्रिम भुगतान के अधिकार पत्र जारी करने के अभियान के तहत उदयपुर संभाग के अधीनस्थ जिला कार्यालयांे यथा उदयपुर, चित्तौडगढ, बॉसवाडा, डूॅगरपुर, राजसमन्द तथा प्रतापगढ के 2311 प्रकरणों में से अधीनस्थ जिला कार्यालयो को प्राप्त दावा प्रपत्रों के अग्रिम अधिकार पत्र विभाग द्वारा जारी कर दिये गये हैं।
संभागीय वरिष्ठ अतिरिक्त निदेशक दीनबन्धु परमार ने बताया कि संभाग के अधीनस्थ जिला कार्यालय उदयपुर में 785, बॉसवाडा कार्यालय में 528, चित्तौडगढ कार्यालय में 324, राजसमन्द कार्यालय में 226, प्रतापगढ कार्यालय में 85 तथा डूॅगरपुर कार्यालय में 351 दावो का अभियान के दौरान अग्रिम अधिकार पत्र जारी किये गये।
उदयपुर संभाग के कुल 2439 परिपक्वता के प्रकरणों में से 2311 का निस्तारण कर विभाग ने इस अभियान में 95 प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। श्री परमार ने यह भी बताया कि जिन कर्मचारियों ने अपने दावा प्रपत्र विभाग को प्रेषित कर दिये हैं वे 1 अप्रेल 2015 को विभाग के जिला कार्यालयों में उपस्थित होकर अपने अधिकार पत्र प्राप्त करें।
2311 राज्य कर्मचारियों को बीमा के अग्रिम अधिकार पत्र जारी
Date: