उदयपुर, जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता के लिए जिले के साहित्यकारों से श्रेष्ठ रचनाएं आमंत्रित की गई हैं।
जिला स्वच्छता मिशन की सदस्य सचिव व जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहा गिरी ने बताया कि स्वच्छता जागरूकता के लिए जिले के रचनाकारों/गीतकारों से हिन्दी एवं स्थानीय भाषा में स्वच्छता पर आधारित गीतों की रचनाएं आमंत्रित की जा रही हैं। रचनाएं 25 मार्च, 2015 तक उपनिदेशक, सूचना केन्द्र को पहुंचानी होंगी। उन्होंने बताया कि चयन समिति द्वारा चयनित श्रेष्ठ रचनाओं में प्रथम को 5000 रुपये, द्वितीय को 3000 रुपये तथा तृतीय को 2000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह गीतकारों से रचनाएं आमंत्रित
Date: