उदयपुर ,/शहर को स्वच्छ-सुन्दर बनाने हेतु जन सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ‘‘एक्शन उदयपुर कार्यक्रम‘‘ के गुरूवार को फतहसागर स्थित खिमच माता मंदिर तिराहे का सौन्दर्यकरण स्वर्गीय माधोसिंह भाटी सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा किया गया।
मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि संस्थान के सदस्यों ने फतहसागर के देवाली छोर स्थित तिराहे की दीवारों की पहले साफ सफाई की तथा कचरे का एकत्रिकरण कर निस्तारित किया। इसके पश्चात तिराहे के तीनों ओर की दीवारों पर सफेद रंग का पेन्ट किया गया एवं तिराहे की खण्डों में बनी दिवारों के बॉर्डर को लाल रंग से रंगकर आकर्षक बनाया गया। सौन्दर्यकरण कार्य में संस्थान के निदेशक जसवन्त सिंह भाटी, केलाश प्रजापत, सूर्यवीर सिंह, नरेन्द्रपाल सिंह, रोहित राठौर, संदीप सेन, प्रभूलाल गायरी, गोपाल प्रजापत, जौहरा खानम शेख, यास्मिन बानो, रेखा शर्मा, माधुरी गौतम, हीना सेवक, श्वेता पुर्बिया, लोकेश नागर, किशोर रॉय आदि ने सहभागिता निभाई। सौन्दर्यकरण सामग्री जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई।
एक्शन उदयपुर: फतहसागर तिराहा का सौंदर्यीकरण
Date: