चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 26 मार्च को
उदयपुर, जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत आगामी 26 मार्च को जिला मुख्यालय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
जिला स्वच्छता मिशन की सदस्य सचिव व जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहा गिरी ने बताया कि सप्ताह के तहत 26 मार्च को मोहता पार्क के समीप स्थित सूचना केन्द्र में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण पेयजल व स्वच्छता विषयक यह चित्रकला प्रतियोगिता दो वर्गों में प्रथम वर्ग 6 से 12 वर्ष तथा द्वितीय वर्ग 13 से 21 वर्ग के लिए आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि विजेताओं में प्रथम को 2100 रुपये, द्वितीय को 1500 रुपये तथा तृतीय को 1000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
सदस्य सचिव गिरी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सूचना केन्द्र उपनिदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक व प्रारंभिक) तथा नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक को निर्देश प्रदान किए हैं।
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह
Date: