भारतभूमि के देशभक्त सैनिकों ने दिया ‘‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश‘‘
उदयपुर, एकलिंगगढ़ मिलिट्री स्टेशन के 36 जवान अपनी साइकिल यात्रा के तहत गुरुवार प्रातः 10.45 बजे चित्तौड़गढ़ फोर्ट पहुंचे। कड़ी धूप, ट्रैफिक, दुर्गम रास्तों व अन्य समस्याओं से रूबरू होने के बावजूद इन जवानों का उत्साह काबिले तारिफ है। इस अभियान के दौरान ये जवान व अफसर भूतपूर्व सैनिकों से भी मिल रहे हैं एवं रास्ते में पड़ने वाले क्षेत्रों में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘ तथा ‘‘स्वच्छ भारत सुरक्षित भारत‘‘ का संदेश भी बखूबी फैला रहे हैं।
इन सैनिकों को गांववासियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। गांववासी इन सैनिकों का जगह-जगह स्वागत व अभिनंदन कर रहे है। अभी तक 4 दिनों में 340 किमी के लगभग सफर इन सैनिकों ने तय कर लिया है। उदयपुर से निकली सैनिकों की टोली पूरे जोशोखरोश के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ही लौटेगी साथ ही युवा वर्ग की सेना में भर्ती होने का पैगाम देकर देश सेवा का मिशन भी पूरा करेगी।
साइकिल सफारी ने पूरा किया 340 किमी का सफर
Date: