उदयपुर, राज्य सरकार के ग्रामीण विकास एंव पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार जिले में स्वच्छ भारत मिशन (निर्मल भारत अभियान ) के अन्तर्गत दिनाक 28 से 30 मार्च तक राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एंव स्वच्छता जागरूकता सप्ताह आयोजित किया जा रहा है ।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नेहा गिरी के अनुसार युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करनें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित करने के लिऐ नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से 12 ब्लाक युवा सम्मेलनों तथा युवा संसद का आयोजन जिलें में किया जा रहा है ।
युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने बताया कि सम्मेलनों के दौरान युवाओं की आशुभाषण एंव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाऐगा तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई जावेगी । उन्होनें बताया कि 21 मार्च को सलुम्बर तथा भीण्डर, 22 मार्च को बेदला(बड़गांव) गोगुन्दा, कानपुर,(गिर्वा) 23 मार्च को सराड़ा एवं ऋषभदेव, 24 मार्च को खेरवाड़ा व कोटड़ा तथा 25 मार्च को झाड़ोल व लसाडि़या में युवा सम्मेलन आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस 30 मार्च को जिला स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
स्वच्छता जागरूकता सप्ताह में युवा सम्मेलन होंगे
Date: