उदयपुर, आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के मेडिसन विभाग एवं एपीकोन 86 ट्रस्ट के तत्वाधान में अनवरत चिकित्सा शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय सभागार में 29 मार्च को किया जायेगा।
एपीकोन 86 ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ.एच.एन.एस भटनागर ने बताया कि इस तरह की संगोष्ठी वर्ष में दो बार मार्च एवं सितम्बर में आयोजित की जाती है। आयोजन चैयरमैन एवं आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.डी.पी.सिंह ने बताया कि संगोष्ठी में करीब 300 चिकित्सक भाग लेंगे।
आयोजन सह चैयरमैन डॉ.मुकेश बड़जात्या ने बताया कि इस संगोष्ठी में आरएनटी कॉलेज के सहपाठी डॉक्टर्स जो राज्य के विभिन्न चिकित्सा क्षेत्र में गुर्दा रोग विशेषज्ञ सेवाएं दे रहे है, संगोष्ठी में गुर्दा रोगो पर व्याख्यान देंगे। आयोजन सचिव डॉ. हेमन्त माथुर ने बताया कि संगोष्ठी में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के डॉ. बकुंल गुप्ता, डॉ. गुलशन मुखिया, डॉ.सोहनलाल शर्मा, कोटा से डॉ.विकास खण्डेलिया, जोधपुर से डॉ. अरविन्द कल्ला, जालंधर से डॉ.आशुतोष सोनी, जयपुर से डॉ.विनय बेनीवाल एवं अहमदाबाद से डॉ.राजकुमार माण्डोत विभिन्न गुर्दा रोगों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
अनवरत चिकित्सा संगोष्ठी 29 को
Date: