उदयपुर, राजस्थान दिवस समारोह के तहत जिला प्रशासन व जिला उद्योग केन्द्र द्वारा सात दिवसीय क्राफ्ट बाजार मेला सबसिटी सेंटर स्थित ग्रामीण हाट में 24 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित होगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपुल जानी ने बताया कि मेले में दस्तकार विभिन्न प्रकार के कलात्मक वस्तुओं का प्रदर्शन व विपणन करेंगे। ग्रामीण हॉट के सभी स्टॉल बुक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मेंले में गुजरात का काथा वर्क की वस्तुएं, मांगरोल का हेण्डलूम कपड़ा व सिले सिलाये वस्त्र, इमिटेवशन ज्वेलरी, राजस्थान हेण्डलूम के कपडों पर 30 प्रतिशत तक छूट, बाडमेर प्रिन्ट के सलवार सूट, बेडशीट कशीदा के लेडिज गारमेन्ट, साडिया, डेकोरेेटिव आईटम्स, लेडीज ज्वेलरी, लकड़ी के खिलौने, तुलसी के हर्बल प्रोडक्टस, टेराकोटा उत्पाद, विशेष प्रकार के अचार व अन्य घरेलू उपयोगी वस्तुओं का विपणन होगा। मेले का समय दोपहर 1 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक रहेगा।
ग्रामीण हाट मेला 24 से
Date: