उदयपुर, जिलेभर में पेंशन प्रकरण एवं पालनहार प्रकरणों की पूर्ण समीक्षा के लिए जनसुनवाई एवं रात्रि चौपालो का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि जनसुनवाई का समय प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक अटल सेवा केन्द्र पर एवं रात्रि चौपाल का समय 8 बजे होगा। जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल में मुख्य आयोजना अधिकारी, जिला परिषद, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी व एवीवीएनएल के अधीशाषी अभियंता, सिचाई विभाग, सीएमएचओ, जिला रसद अधिकारी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाजकल्याण के उपनिदेशक उपस्थित रहेंगे एवं जनसुनवाई तिथि को सायं 3 बजे तक संबंधित ग्राम पंचायत में पहुंचकर अपने विभाग से संबंधित कार्य, योजनाओं की जांच व समीक्षा करने के उपरान्त ही अटल सेवा केन्द्र पर रात्रि चौपाल हेतु उपस्थित रहेंगे।
उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक अधिकारी को रात्रि चौपाल में उपस्थित रहना अनिवार्य है। यदि किसी भी अधिकारी के स्तर पर कोताही बरती गई तो उसे गंभीरता से लेकर उसके खिलाफ कार्यवाही हेतु प्रकरण कार्मिक विभाग एवं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग को भिजवा दिया जायेगा। संबंधित उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी उनके क्षेत्र में जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की रात्रि चौपाल में उपस्थित रहेंगे तथा पेंशन प्रकरणों व पालनहार प्रकरणों की पूर्ण समीक्षा कर पात्र व्यक्तियों के प्रकरण पूर्व में ही तैयार कर चौपाल में लाभार्थियों को स्वीकृति जारी करवायेंगे।
जनसुनवाई में होगी पेंशन व पालनहार प्रकरणों की समीक्षा
Date: