उदयपुर ,जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने जिले के समस्त चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने के लिए अपने दायित्वों को गंभीरता से पूर्ण करें।
कलक्टर पेडणेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे।
बैठक में कलक्टर ने जिले में मौसमी बीमारियों की स्थिति और इस पर विभागीय कार्यवाही की समीक्षा करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व संबंधित विषयों पर विस्तार से समीक्षा की और चिकित्साधिकारियों को राज्य सरकार के प्रावधानों केे अनुरूप सेवाएं देते हुए लोगों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में कलक्टर ने स्वाईन फ्लू के तहत आने वाले प्रकरणों की स्क्रीनिंग और ब्लॉक स्तर पर टेमी फ्लू टेबलेट की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में ब्लॉक स्तर पर धर्मशाला निर्माण की प्रगति, अरबन हेल्थ प्लान पर हो रही कार्यवाही सहित चिकित्सकों को हार्ड ड्यूटी अलाउंस वितरित करने के विषयों पर विस्तार से चर्चा कर महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव टांक ने गत बैठक की अनुवर्ती कार्यवाही की समीक्षा करते हुए एजेंडा प्रस्तुत किया।
बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) छोगाराम देवासी ने संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने और चिकित्सा संस्थानों में क्षतिग्रस्त उपकरणों को ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने 108 एंबुलेंस सेवाओं को भी सुचारू करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
एंबुलेंसों को दुरस्त कराने के निर्देश:
बैठक दौरान कलक्टर पेडणेकर ने जिले की 104 एंबुलेंस सेवा के संचालन की समीक्षा की और इसमें जीपीएस लगाने के उद्देश्य को सफल बताते हुए बंद पड़ी एंबुलेंस के बारे में जानकारी ली। जिले में संचालित 36 एंबुलेंसों में से ओगणा, बावलवाड़ा, सेमारी, भबराना और कुराबड़ की एंबुलेंस के अलग-अलग कारणों से बंद हेाने की जानकारी दी तो उन्होंने विभाग के लेखाधिकारी को तत्काल प्रभाव से एंबुलेंस के लिए बजट आवंटित कराकर दुरस्त कराने के निर्देश प्रदान किए। कलक्टर ने 104 एंबुलेंस के चालकों के पास अगले माह में होने वाले प्रसव की ड्यू लिस्ट नहीं होने की स्थिति पर भी संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को लिस्ट उपलब्ध कराते हुए सेवाएं सुचारू सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हर हाल में शुरू हो ब्लड स्टोरेज यूनिट:
इस मौके पर कलक्टर ने जिले में ब्लड स्टोरेज यूनिट के लिए स्वीकृत 9 स्थानों में से अक्रियाशील यूनिटों की स्थिति पर नाराजगी जताई और एक-एक कर इनके संचालन में आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि उपलब्ध बजट का उपयोग करते हुए आवश्यक उपकरणों को दुरस्त कराओ और प्रशिक्षण की आवश्यकता हो तो प्रशिक्षण कराते हुए तत्काल प्रभाव से इनका संचालन प्रारंभ करावें। उन्होंने भीण्डर में एमओ के प्रशिक्षण के अभाव की स्थिति पर संबंधित चिकित्साधिकारी को दो दिनों मंे प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होने के लिए पाबंद करने और ऐसा नहीं होने पर सख्त कार्यवाही कर रिपोर्ट करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश प्रदान किए।
हर ब्लॉक को 100 नसबंदी का लक्ष्य:
बैठक में कलक्टर पेडणेकर ने जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आवंटित और अर्जित लक्ष्यों के बारे में जानकारी ली और आगामी दिनों के लिए प्रत्येक ब्लॉक को 100 नसबंदी के लक्ष्य को देते हुए कहा कि वे इसके लिए अपनी-अपनी कार्ययोजना तैयार कर लक्ष्य हासिल करने के प्रयास करें। उन्होंने संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को अपने स्तर पर इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सहयोग करने के लिए निर्देश देने की बात कही।
बिना अनुमति मुख्यावास नहीं छोड़े:
बैठक में कलक्टर पेडणेकर ने ब्लॉक सीएमएचओ को मुख्यावास पर रहने के निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि आवश्यक होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से पूछकर तथा उपखण्ड अधिकारी को अवगत कराते हुए वह मुख्यावास त्यागें।
———-
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न बेहतर चिकित्सा सेवाएं दें: कलक्टर
Date: