(तीसरा दिन)
उदयपुर , महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर के खेल प्रांगण में द्वादश शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। तीसरे दिन विभिन्न टीमों के बीच विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिनके परिणाम निम्नानुसार रहेः-
1. बॉस्केटबॉल खेल के सेमीफाईनल मैच में सीटीएई की टीम ने सीसीपीसी की टीम को 20-0 से पराजित कर विजय हासिल की।
2. वॉलीबॉल मैच के सेमी फाईनल मैच में आर सी ए टीम ने प्रशासनिक कार्यालय की टीम को 2-0 से परास्त किया।
3. फुटबॉल मैच के सेमीफाईनल में सीटीएई की टीम ने प्रशासनिक कार्यालय की टीम को 1-0 से नलवाया जी ने दोनो गोल कर परास्त किया।
4. फुटबॉल के फाईनल मैच में सीटीएई की टीम ने प्रशासनिक कार्यालय की टीम को 2-1 से हराया।
5. कब्बड्डी के सेमीफाईनल खेल में प्रशासनिक कार्यालय की टीम ने कोटा की टीम को मैच में 49-36 से पराजित कर विजय हासिल की।
6. कबड्डी के सेमीफाईनल मैच में सीटीएई की टीम ने बांसवाड़ा की टीम को 25-3 से हराया।
7. बास्केटबाल के फाईनल मैच में सीटीएई की टीम ने प्रशासनिक कार्यालय की टीम को 32-8 से हराया।
8. वॉलीबॉल का फाईनल मैच कल दिनांक 13.03.2015 को सी.टी.ए.ई. का आर सी ए की टीम के साथ होगा ।
9. रस्साकस्सी का फाईनल मैच कल दिनांक 13.03.2015 को सीसीपीसी का मुकबला डेयरी व गृहविज्ञान महाविद्यालय के मध्य दोपहर 12.15 बजे होगा ।
10.
कल होगा समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह
राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर के खेल प्रांगण में चल रही द्वादश शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ति खेल-कूद प्रतियोगिता का आज समापन होगा। समापन समारोह दोपहर 12.30 बजे खेल प्रांगण में आयोजित किया जायेगा जिसमें विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पारितोषिक प्रदान किये जायेंगे।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि एम.पी.यू.ए.टी. के माननीय कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल तथा अति विशिष्ट अतिथि श्रीमान् चन्द्र सिंह कोठारी,, महापौर, नगर निगम, उदयपुर होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एम.पी.यू.ए.टी. के कुलसचिव श्रीमान् एस. एन. लाठी,, निदेशक, आवासीय निर्देशन निदेशालय डॉ. जी. एस. चौहान, निदेशक, प्रसार शिक्षा निदेशालय, डॉ. आई. जे. माथुर,, अधिष्ठाता, सीटीएई डॉ. बी. पी. नन्दवाना, अधिष्ठाता, डेयरी एवं खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी महाविद्यालय डॉ. एल. के. मुर्डिया, एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. वीरेन्द्र नेपालिया उपस्थित रहेंगे। अधिष्ठाता, राजस्थान कृषि महाविद्यालय डॉ. एस. आर. मालू समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष करणसिंह शक्तावत ने बताया कि इस समारोह में विजेता टीमों को कुलपति चल-चैजयन्ति ट्रॉफी प्रदान की जायेगी और खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र एवं पारितोषिक प्रदान किये जायेंगे। साथ ही उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। समापन समारोह में इस वर्ष दिसम्बर 2015 तक सेवानिवृत्त होने वाले खिलाड़ी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जायेगा।