प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना जरूरी
उदयपुर युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय उदयपुर के तत्वावधान में छः दिवसीय कला प्रदर्शनी का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। सूचना केन्द्र कलादीर्घा में आयोजित इस प्रदर्शनी में युवा चित्रकार मेघा माहेश्वरी के ‘आर्ट ऑफ लाईफ’ शीर्षक से 25 से अधिक चित्रों को प्रदर्शित किया गया है।
प्रदर्शनी का शुभारंभ गुरुवार सायं पेसिफिक विश्वविद्यालय के निदेशक राहुल अग्रवाल, नारायण सेवा संस्थान के प्रशांत अग्रवाल, अरावली हास्पीटल के डॉ. आनंद गुप्ता तथा सनराईज गु्रप के हरिश राजानी ने फिता काटकर तथा श्रीगणेश के छवि पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शित चित्रों के रंग संयोजन व विषयवस्तु की तारीफ की। उन्होंने कहा कि युवा जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें उचित मंच प्रदान करते हुए प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने जिले के अन्य विधाओं के कलाकारों को भी इसी तरह से प्रोत्साहित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। शौकियाना चित्रकार मेघा माहेश्वरी ने अतिथियों को अपने चित्रों की विषयवस्तु के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन कराया। आरंभ में अतिथियों के यहां पहुंचने पर दिपाली माहेश्वरी और गिरीराज माहेश्वरी ने स्वागत किया। इस मौके पर जनसंपर्क उपनिदेशक कमलेश शर्मा, सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।