उदयपुर,मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय व अंबामाता आयुर्वेद चिकित्सालय के पंचकर्म विभाग द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क रोग निदान व पंचकर्म चिकित्सा शिविर 12 व 13 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
प्राचार्य प्रो. गौरीशंकर इन्दौरिया ने बताया कि चिकित्सा शिविर में वातव्याधि, कमरदर्द, जोड़ो का दर्द, गर्दन का दर्द, आमवात, संधिवात, गृध्रसी आदि रोगों का निदान सुबह 9 से 1 बजे तक होगा। इस शिविर में इन रोगों के अलावा शिरःशूल (माईग्रेन), नद्रानाश, स्मृतिभ्रंश, पक्षाघात, जीर्णकास, श्वास, चर्मरोग आदि रोगों का उपचार पंचकर्म चिकित्सा के माध्यम से योग्य चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भर्ती होने योग्य रोगियों को भर्ती कर चिकित्सा लाभ भी दिया जायेगा।
इंदौरिया के अनुसार इन व्याधियों के उन्मूलन के लिए शिविर में अभ्यंग वाष्पस्वेद, पत्रपिण्ड स्वेद शिरोधारा, स्नेहन, स्वेदन, वमन, विरेचन, बस्ति, नस्य, षष्टिशाली पिण्डस्वेद आदि पंचकर्मीय विधाओं का प्रयोग किया जायेगाा । इसके साथ ही शिविर में पंचकर्म चिकित्सा के साथ निःशुल्क औषधियों एवं क्वाथ का वितरण किया जायेगा। शिविर में पंचकर्म विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट एवं अन्य विषय विशेषज्ञांे की सेवाएंे उपलब्ध रहंेगी।
दो दिवसीय निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर कल से
Date: