उदयपुर , महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर के खेल प्रांगण में द्वादष शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन विभिन्न टीमों के बीच विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिनके परिणाम निम्नानुसार रहेः-
1. बॉस्केटबॉल खेल प्रतियोगिता में आर.सी.ए. की टीम ने कोटा की टीम को 26-0 से पराजित कर विजय हासिल की।
2. बॉस्केटबॉल खेल प्रतियोगिता में ही सीसीपीसी की टीम ने बांसवाड़ा की टीम को 6-0 से हराकर कर विजय हासिल की।
3. वॉलीबॉल मैच में प्रषासनिक कार्यालय की टीम ने डेयरी एवं गृहविज्ञान महाविद्यालय की टीम को 2-0 से परास्त किया।
4. वॉलीबॉल के एक अन्य मैच में विस्तार निदेषालय की टीम ने बांसवाड़ा को 2-0 से परास्त किया।
5. वॉलीबॉल के ही मैच में सी.टी.ए.ई. की टीम ने विस्तार निदेषालय की टीम को 2-0 से परास्त किया।
6. फुटबॉल मैच में विस्तार प्रषासनिक कार्यालय ने बांसवाड़ा की टीम को 2-0 से नलवाया जी ने दोनो गोल कर परास्त किया।
7. फुटबॉल के एक अन्य मैच में डेयरी एवं गृहविज्ञान महाविद्यालय की टीम ने कोटा की टीम को 1-0 से हराया।
8. कब्बड्डी खेल प्रतियोगिता में बांसवाड़ा की टीम ने विस्तार निदेषालय की टीम को मैच में 38-28 से पराजित कर विजय हासिल की।
9. कबड्डी के एक अन्य मैच में कोटा की टीम ने डेयरी एवं गृहविज्ञान महाविद्यालय की टीम को 60-26 से हराया।
10. लम्बीकूद एवं 100 मीटर दौड़ में कोटा के राहुल गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 100 मीटर में आर सी ए के घीसूलाल ने द्वितीय एवं लम्बी कूद में डेयरी विज्ञान के महेन्द्र मीणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
11. 400 मीटर दौड़ ने सीटीएई के षिवराम ने प्रथम स्थान पर रहे तथा आर सी ए के घीसूलाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
12. गोला फेंक प्रतियोगिता में डेयरी विज्ञान के हेमेन्द्र ने प्रथम स्थान एवं सीटीएई के प्यारेलाल पालीवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
13. फुटबाल के एक मैच में डेयरी एवं गृहविज्ञान महाविद्यालय ने आर सी ए को पेनल्टी स्ट्रोक से 2-1 से हराया ।