-सुरक्षा बंदोबस्त पर खड़े हुए सवाल
उदयपुर। एमबी हॉस्पीटल परिसर से बीती रात चोर चंदन का एक बड़ा पेड़ काटकर चुरा ले गए। चंदन चोरी की इस बड़ी वारदात ने अस्पताल के सुरक्षा बंदोबस्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने 20 फीट लंबा पेड़ काटा और उसका सात फीट का तना अलग कर ले गए। इस घटना को लेकर जहां पुलिस चोरों को उनसे ज्यादा चलाक और शातिर बता रही है, वहीं अस्पताल अधीक्षक को पता ही नहीं है कि अस्पताल में चंदन का पेड़ भी है और बीती रात उसकी चोरी भी हुई है।
जानकारी के अनुसार अस्पताल के मेनगेट के पास स्थित गार्डन में २० फीट ऊंचा चंदन का पेड़ था, जिसको चोरों ने काट डाला। चोरों ने चंदन के पेड़ के मोटे तने को काटकर अलग किया और अपने साथ ले गए। यह तना सात फीट लंबा बताया जा रहा है। बड़े अस्पताल में इतने बड़े चंदन के पेड़ की चोरी होना वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस और सुरक्षाकर्मी, दोनों ही गश्त पर थे, जिनको न तो इस पेड़ के चोरी होने की जानकारी मिली और ना ही उन्हें पेड़ को काटने की कोई आवाज सुनी। पता चला है कि गर्मी के दिनों में इस गार्डन में मरीजों के परिजन सोते हैं, लेकिन सर्दी होने के कारण गार्डन में कोई नहीं था। इस वजह से चोर आसानी से पेड़ चुरा ले गए, लेकिन शहर के बीचो-बीच अस्पताल से चंदन का पेड़ काट कर चुरा ले जाना न केवल अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों, बल्कि रात्रि गश्त करने वाली शहर पुलिस के लिए भी शर्मनाक बात है। दूसरी तरफ अस्पताल अधीक्षक तरुण गुप्ता को अस्पताल में चंदन का पेड़ चोरी होने की जानकारी तक नहीं है। उन्हें यह भी जानकारी क्रमददगारञ्ज रिपोर्टर से मिली कि अस्पताल से चंदन के पेड़ की चोरी हो गई है। इसके साथ ही हाथीपोल थानाधिकारी राजेश शर्मा का कहना है कि चोर बहुत ज्यादा स्मार्ट और समझदार है।
एमबी हॉस्पीटल परिसर से बीती रात चोर चंदन का एक बड़ा पेड़ काटकर चुरा ले गए
Date: