उदयपुर, मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के तत्वावधान में चल रहे साउथ एशियन यूथ फेस्टिवल के चौथे दिन मंगलवार को देश-विदेश से आए 200 छात्र-छात्राओं ने यहां सिटी पैलेस संग्रहालय का नि:शुल्क भ्रमण किया। विद्यालयों ने मेवाड़ की वास्तुकला के साथ ही यहां के इतिहास, चित्रकारी एवं अन्य कलाओं की बारीकि से जानकारी प्राप्त की।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि मेवाड़ की भव्य वास्तुकला, प्राचीन चित्रकारी, शस्त्र, पैलेस स्थित टेक्सटाईल गैलेरी, स्कल्पचर गैलेरी, सिल्वर गैलेरी को देख विद्यार्थी अभिभूत हो उठे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ से मुलाकात कर उनके साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।
साउथ एशियन यूथ फेस्टिवल, दो सौ विद्यार्थी सिटी पैलेस देख हुए अभिभूत
Date: