उदयपुर,प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम आगामी 23 मार्च से शुरू किये जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च तथा फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 20 मार्च है।
महाविद्यालय के डीन डॉ.बी.पी.नन्दवाना ने बताया कि पाठ्यक्रमों में इलेक्ट्रिकल सुपरवाइज़र, माइनिंग सुपरवाइज़र व प्रोसेसिंग ऑफ फूड मेटिरियल्स सुपरवाईज़र के कोर्सेज शामिल हैं।
यह पाठ्यक्रम ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को स्वावलम्बी बनाकर स्वरोजगार अपनाने के दृष्टिगत चलाये जा रहे हैं। इसमें 18 सप्ताह के इलेक्ट्रिकल सुपरवाईज़र कोर्स की 30 सीटोें के लिए आठवीं पास, 6 माह के माईनिंग सुपरवाईज़र कोर्स के लिए दसवीं पास तथा 32 सप्ताह के सेमेस्टर वाले प्रोसेसिंग ऑफ फूड मेटिरियल्स सुपरवाइज़र के लिए विज्ञान व गणित विषयों में बारहवीं पास व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
कौशल विकास एवं रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम 23 से
Date: