उदयपुर ,महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की शैक्षणेत्तर कर्मचारियों की 12 वीं कुलपति चल वैजयन्ती खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ आर.सी.ए. के खेल प्रागंण में आज मंगलवार को प्रातः 9.00 बजे हुआ। यह चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता अनुसंधान निदेशालय एवं राजस्थान कृषि महाविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है । माननीय कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर प्रोफेसर ओ.पी. गिल ने अपने संदेश में सभी खिलाडियों को हार्दिक बधाई एवं खेलो को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया।
खेलकूद कार्यक्रमों का उद्घाटन की घोषणा करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. पी एल मालीवाल, निदेशक अनुसंधान एम पी यू ए टी उदयपुर ने खेल घ्वजारोहण किया एवं मार्चपास्ट की सलामी ली। मार्चपास्ट का नेतृत्व आरसीए के प्रधान श्री रजनीकांत शर्मा ने किया। पा्रेफेसर मालीवाल ने खिलाड़ियों को भाई-चारे एवं पूर्ण निष्ठा से खेलने की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि खेलों से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है तथा खेलों से सद्भावना, स्फूर्ति एवं उत्साहवर्घन के साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. वाई सी भटट् ने अपने जोशीले उद्बोधन में खिलाड़ियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए, इस प्रकार उन्हें अपनी कमियां दूर करने एवं नई चुनौतियों से जीत का अवसर मिलता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के वित नियंत्रक श्रीमान डी एन पुरोहित ने आयोजकों को प्रतियोगिताओं के आयोजन की बधाई दी। उन्होने कहा कि उम्र दराज खिलाड़ि़यो को मैदान पर खेलते हुए देखकर अनोखी खुशी का अहसाास होता है । कार्यक्रम के प्रारंभ में शैक्षणेत्तर कर्मचारी संध के अध्यक्ष श्री करण सिंह शक्तावत ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों और खिलाड़ी कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कहा कि विगत ग्यारह प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन खिलाड़ियों की सक्रिय भागेदारी रही एवं वर्षों से वे कृषि विश्वविद्यालय की खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहे है । उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा खेल-कूद प्रतियोगिताओं को आयोजित करने में सहयोग प्रदान करते हेतु आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. एस आर मालू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं विश्वविद्यालय के प्राघ्यापकों के लिए भी इसी प्रकार की प्रतियोगिता की आवश्यकता जताई एवं आगामी चार दिनों के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन की कामना की। उन्होने कहा कि विश्विद्यालयकी खेलकूद सुविधाएं विश्व स्तरीय है एवं खिलाड़ियों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए ।
शैक्षणेत्तर कर्मचारी संगठन के महामंत्री श्री राजेन्द्र तोतलानी एवं खेल मंत्री श्री विवेक माथुर ने संयुक्त रूप से बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाइयों से 10 टीमें भाग ले रही है जिसमें उदयपुर की तीन टीमों के अलावा डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ, चित्तौडगढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़ एवं वल्लभनगर की टीमें भी भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता के दौरान फुटबाल, बास्केटबाल, वॉलीबाल, कबड्डी, टेबिल टेनिस, बेडमिन्टन तथा एथेलेटिक्स के विभिन्न खेल आयोजित किये जायंेगे। इन प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के 300 खिलाड़ी कर्मचारी भाग ले रहे हैं। खेल प्रतियोगिताओं के मीडिया संयोजक डॉ. सुनिल खण्डेलवाल एवं श्री एन एस चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में प्रो. बी.पी.नंदवाना, अधिष्ठाता, सी.टी.ए.ई., अधिष्ठाता, डा. एल के मूर्डिया, अधिष्ठाता डेयरी महाविद्यालय, डा. वीरेन्द्र नेपालिया, परीक्षा नियंत्रक, श्री के एल समदानी भू-सम्पति अधिकारी, उदयपुर व विश्वविद्यालय के निर्वतमान एवं वर्तमान प्राध्यापकगण/कर्मचारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन खेल मंडल के श्री एन. के. नलवाया एवं श्री सोम शेखर व्यास ने किया एवं धन्यवाद की रस्म सचिव घनश्याम पूर्बिया ने अदा की।