उदयपुर, मेवाड़ समारोह 2015 का भव्य आयोजन 22 व 23 मार्च को किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत विविध प्रकार के रंगारंग आयोजन होंगे।
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक सुश्री सुमिता सरोच ने बताया कि 22 मार्च को गणगौर नाव की सवारी बंशी घाट से गणगौर घाट तक 6 से 7 बजे तक निकाली जायेगी। सायं 4 से 6 बजे तक विभिन्न समाजों की गणगौर शोभायात्रा घण्टाघर से जगदीश चौक होते हुए गणगौर घाट तक पहुंचेगी। सायं 7 बजे गणगौर घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं तत्पश्चात आतिशबाजी की जायेगी।
उन्हांेने बताया कि 23 मार्च को गणगौर घाट पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व विदेशी युगलों की मेवाड़ी वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि गोगुन्दा में होने वाले गणगौर मेले में सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
मेवाड़ समारोह 22 मार्च से विविध आयोजन होंगे
Date: