उदयपुर, मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय, उदयपुर के हिन्दी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. नवीन नन्दवाना की पत्रिका ‘समवेत’ के अंक का विमोचन महिला अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में हुआ।
इस अंक का विमोचन राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रो. प्रमेन्द्र दशोरा, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी, मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति प्रो. आई वी त्रिवेदी, सरदार पटेल विश्वविद्यालय वल्लभ विद्यानगर के प्रो. नवनीत चौहान, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. फरीदाशाह, एवं महिला अध्ययन केंद्र निदेशक प्रो. दिग्विजय भटनागर के करकमलों द्वारा समपन्न हुआ। समवेत के इस अंक में शिक्षा साहित्य एवं संस्कृति के जुड़े विषयों पर कुल सत्रह आलेख संगृहित हैं। ये आलेख भक्तिकालीन साहित्य, समकालीन स्त्री विमर्श, के साथ-साथ राजस्थान की कलाओं को अभिव्यक्ति देते हैं
डॉ. नन्दवाना की पत्रिका का विमोचन
Date: