देश के 1.5 लाख उपभोक्ताओं ने एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी लेने से इनकार कर दिया है।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संसद में बताया, इन 1.5 लाख में से 45,184 उपभोक्ता उत्तर प्रदेश से हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली हैं, जिसके 23,542 उपभोक्ता 23 फरवरी तक सब्सिडी लेने से इनकार कर चुके हैं।
फरवरी के महीने में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिए सब्सिडी का राशि 187.18 रुपए प्रति किलो रही।
मोदी सरकार की एक नई पहल जिसके तहत सब्सिडी सीधे ग्राहकों के बैंक खाते में भेजी जा रही है। मोदी सरकार की इस योजना के तहत 1.5 लाख उपभोक्ताओं ने सब्सिडी लेने से मना कर दिया है।
इस साल के शुरू में डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम को पेश किया था। इसके तहत उपभोक्ता को मार्च तक अपने बैंक खाते को एलपीजी उपभोक्ता नबंर से जोडऩा है।