उदयपुर। वीडियोकोच व मिनी बसों का उदयपोल पर प्रवेश पूरी तरह निषेध कर दिया गया है। इन बसों को रात 10 बजे बाद व सुबह 9 बजे से पहले तक ही यहां आने की छूट दी गई है।
शेष समय में ये बसें सबसिटी सेन्टर पर खड़ी रहेंगी तथा पारस तिराहा मार्ग से आ-जा सकेंगी। वहीं, विभिन्न रूट पर चलने वाले टैम्पो के लिए पुलिस ने स्टीकर जारी किए हैं।
शहर में अब बिना स्टीकर के टैम्पो नहीं चल पाएंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. राजेश भारद्वाज ने बताया कि शहर में बसों का प्रवेश निषेध करने के बावजूद बसें उदयपोल पर आकर पेट्रोल पम्प पर खड़ी हो रही थी।
पेट्रोल पम्प व आसपास क्षेत्र से सवारियां लेने के कारण यातायात बाधित होने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इस पर एसपी के आदेश पर उदयपोल से बसें हटा दी गई।
अब सभी बसें सबसिटी सेन्टर पर ही खड़ी रहेंगी और ट्रैवल संचालक वहीं से सवारियां बैठाएंगे। ट्रैवल संचालक या तो वहीं कार्यालय खोलें या उदयपोल स्थित कार्यालयों से यात्रियों को छोटे वाहनों से वहां ले जाएंगे। यह रहेगी व्यवस्था – हाइवे से शहर में घुसते ही बसें पारस तिराहा से सबसिटी सेन्टर पहुंचेंगी।
– अहमदाबाद आने-जाने वाली बसें पारस तिराहा से गोवर्द्धन विलास तथा चित्तौड़गढ़-नाथद्वारा जाने वाली बसें जड़ाव नर्सरी से प्रतापनगर-बलीचा बाइपास होकर गंतव्य की ओर जाएंगी।
– चित्तौड़गढ़ से आने वाली मिनी बसों का अंतिम स्टॉपेज फतह स्कूल होगा। वापसी में ये बसें सेवाश्रम व ठोकर पर रूककर सवारियां नहीं ले पाएंगी।
– झाड़ोल-फलासिया से आने वाली बसों व टैक्सियों को शिक्षा भवन चौराहा तक सीमित कर दिया गया है। शिक्षा भवन चौराहा पर इनका पार्किग स्थल निर्घारित किया गया है।
टैम्पो पर लगेंगे स्टीकर रूट की अवहेलना करने व बिना परमिट वाले टैम्पो की जब्ती के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ सख्त कदम उठाया है।
पुलिस ने प्रत्येक रूट के अलग-अलग रंग के स्टीकर बनवाए हैं। इन पर ऑटो, यातायात व रूट नम्ब्ार, परमिट का उल्लेख होगा।
अब बिना स्टीकर वाले टैम्पो देखते ही पुलिस कार्रवाई करेगी। ये स्टीकर छप चुके हैं, जो एक-दो दिन में टैम्पो चालकों को जारी कर दिए जाएंगे।
उदयपोल पर निजी बसों का प्रवेश निषेध
Date: