भारतीय जनता पार्टी,

Date:

10426164_731317476984830_8708511109165219679_nउदयपुर, भारतीय जनता पार्टी, देहात जिला एवं शहर जिला उदयपुर का विशाल कार्यकर्त्ता सम्मेलन आज प्रातः 11 बजे से महाप्रज्ञ विहार में आयोजित किया गया। इस एक दिवसीय सम्मेलन में मुम्बई विशेष सीबीआई कोर्ट द्वारा गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया को दोषमुक्त करने पर कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनन्दन, नगरीय एवं पंचायतराज चुनावों में भाजपा प्रतिनिधियों ऐतिहासिक सफलता पर स्वागत तथा शहर एवं देहात जिले के नवनियुक्त जिला एवं पदाधिकारियों का पदभारग्रहण कराकर आज हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के शुभारम्भ में अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश मीणा ने गीत कराया तत्पश्चात् शहर जिला महामंत्री डॉ. किरण जैन ने स्वागत भाषण, महामंत्री प्रेमसिंह शक्तावत ने शहर जिला में पंचायतराज चुनाव एवं सदस्यता अभियान, महामंत्री मोतीलाल डांगी ने स्थानीय नगर निकाय चुनाव की सफल यात्रा, देहात जिला महामंत्री डॉ. गीता पटेल ने सहकारी संस्थाओं के चुनाव तथा महामंत्री भंवरसिंह पंवार ने वार्ड पंच से जिला प्रमुख तक की ऐतिहासिक विजय यात्रा पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, उप जिला प्रमुख सुन्दरलाल भाणावत, पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, विधायक एवं विधायक प्रत्याशी फूलसिंह मीणा, प्रताप गमेती, दल्लीचन्द डांगी, गणपत मेनारिया, बाबुलाल खराडी, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, पूर्व महापौर रजनी डांगी, पूर्व सभापति रविन्द्र श्रीमाली, वरिष्ठ भाजपा नेता रोशनलाल जैन, नपा अध्यक्ष कानोड़ अनिल शर्मा ने भी विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये।
देहात जिलाध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत ने देहात जिला तथा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने शहर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों का वृत प्रस्तुत करते हुए स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक सफलता पर विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए संगठन अधिक सक्रीय करने का आह्वान किया।
प्रधान तख्तसिंह शक्तावत-गिर्वा, मींरा मेघवाल-सायरा, सोनल मीणा-सेमारी, खुबीलाल पालीवाल-बड़गांव, ललिता मीणा-झल्लारा, फूलचन्द मीणा-सलूम्बर, अमृतलाल डामोर-खेरवाड़ा, कन्हैयालाल मीणा-लसाडिया, असमा पठान-कुराबड़, मुरारी लाल-कोटड़ा एवं सभी उपस्थित विधायक तथा भाजपा उपप्रधानों का गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए दुपट्टा पहना कर पंचायतराज चुनाव में किये गये सराहनीय कार्यों हेतु स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्यवक्ता गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने अपने औजस्वी भाषण में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जनता ने केन्द्र से लेकर चौपाल तक की स्थानीय सरकारों में आपको पूर्ण आशीर्वाद दिया है। आप सभी उपस्थित जनप्रतिनिधि पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ इस कर्जे को विकास के माध्यम से उत्तरोत्तर प्रगति कर जनता के श्रीचरणों में समर्पित करें। कटारिया ने कहा कि देश की जनता एक साधारण से कार्यकर्ता नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री एवं शांतिलाल मेघवाल जैसे कार्यकर्ता को जिला प्रमुख बना कर इस देश में लोकतांत्रिक परम्परा को जन बल प्रदान कर रही है कि आज भी जनता समर्पित, निष्ठावान, ईमानदार तथा जनाधार के कार्यकर्ताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। अब हमारा दायित्व है कि संगठन एवं सत्ता का सेतु बना कर जनता के विश्वास पर खरा उतरने का शत-प्रतिशत प्रयास करें।
कटारिया ने विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज पंचायतराज में 187 पंचायत जनप्रतिनिधि, 27 जिला परिषद जनप्रतिनिधि, जिला प्रमुख – उप प्रमुख एवं 11 पंचायतों में प्रधान, 12 में उपप्रधान, सैंकड़ों सरपंच और हजारों वार्ड पंचों की उपस्थिति के साथ स्थानीय निकाय के उदयपुर में 55 में से 49 पार्षद, कानोड़ में 8 आठ पार्षदों के प्राप्त स्पष्ट बहुमत इस बात का प्रतीक है कि जनता भाजपा की नीतियों एवं सैद्धान्तिक पृष्ठभूमि को आशीर्वाद प्रदान कर रही है। आज यह जो विशाल शिक्षित जो हमें दिखाई दे रहा है वह जनसंघ के हजारों कार्यकर्ता के समर्पण एवं बलिदान का परिणाम है जो सिद्धान्त के लिए आपातकाल के समय एवं विभिन्न परिस्थितियों में कभी झूके नहीं सदैव संघर्षरत रहे अन्तोगत्वा सत्य की विजय हुई है।
कटारिया ने पंचायतराज एवं स्थानीय निकाय के चुने हुए प्रतिनिधियों को नसीहत दी कि जनता जनार्दन के मान-सम्मान को सदैव अपने आचरण से प्राथमिकता देकर पूर्ण ईमानदारी से इस सेवा के पथ पर अग्रसर होकर देश, राज्य, नगर एवं गांवों को स्वच्छता प्रदान करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का प्रयास करें।
कटारिया ने कहा कि इस बरसात के मौसम में भी आपकी यह विशाल उपस्थिति मैरे जीवन पथ पर उन आदर्शों को और भी मजबूती प्रदान कर रही है जिनके कारण से मैं तथाकथित कांग्रेस सरकार के इस षड्यंत्र से पूर्ण रूप से दोषमुक्त होकर आज आपके बीच कार्यकर्ताओं के विश्वास एवं स्नेह की जीत से उपस्थित होकर आप सब का अभिनन्दन करता हूं। आज यह मैरा नहीं उन हजारों कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन है जो विकट से विकट परिस्थिति में मैरे एवं संगठन के साथ पूर्ण निष्ठा के साथ सदैव चलते रहे जिस कारण सत्य की विजय हुई है।
इस अवसर पर मावली मण्डल के कार्यकर्ताओं की ओर से कृष्णगोपाल पालीवाल के नेतृत्व में पूरे सदन ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा भेंट करते हुए शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर कटारिया ने मण्डल अध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारियों का भी विशेष आभार व्यक्त किया।
सम्मेलन के अन्त में देहात जिलाध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट एवं कार्यक्रम संयोजक प्रमोद सामर ने सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को आभार व्यक्त किया। समारोह में उपस्थित लगभग तीन हजार प्रतिनिधियों ने अपने-अपने मण्डलों के साथ कटारिया का इकलई पहनाकर अभिनन्दन किया तत्पश्चात् स्नेहभोज के आयोजन के साथ सभी कार्यकर्ताओं का महिला मोर्चा द्वारा गुलाल का तिलक लगाकर एवं युवा मोर्चा बैंज एवं दुपट्टा पहना कर होली के अवसर पर अभिनन्दन किया गया।
इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी की संयुक्त सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Enjoy an enjoyable, safe, and protected environment for black lesbians to get in touch and flourish

Enjoy an enjoyable, safe, and protected environment for black...

Meet single cougars searching for love

Meet single cougars searching for loveSingle cougars dating website...

How to join the best milf hookup web sites and find your perfect match?

How to join the best milf hookup web sites...