उदयपुर, हिरणमगरी थाना पुलिस ने अंगेजी दवा विक्रेता के खिलाफ अवैध रूप से मादक दवा बेचने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ओषध नियंत्रक उदयपुर ललित पुत्र बृजमोहन अंजारियाने राजेन्द्र नगर गारियावास स्थित मैसर्स वैभव डिस्ट्रीब्यूटर्स का ४ फरवरी को आकस्मिक निरीक्षण किया । जहां लाइसेन्स नियमों के विरूद्घ दुकान में अवैध नशीली दवाए पाई गई। इस संबंध में कोई संतोषप्रज जवाब नहीं मिलने परओषध नियत्रंक ने लाइसेन्स धारक रेखा पत्नी विकास अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
धमकी देने का मामला दर्ज: कुराबड थाना पुलिस ने कुराबड निवासी अल्पेश पुत्र मदनलाल खटीक के खिलाफ युवती के साथ छेडछाड कर उसका फोटो खीच कर शादी करने के लिए दबाव डालने एवं शादी से इनकार करने पर २ लाख रूपये की मांग करना शुरू कर दिया। दिनों आरोपी ने दोनों मांगे नहीं मानने पर खींची गई फोटो को इंटरनेट पर डाल कर अपमानित करने की धमकी देना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मामला दर्ज: धानमण्डी थाना पुलिस ने नेहरूबाजार निवासी पंकज पुत्र भगवतीलाल तेली की रिपोर्ट पर अटाटिया निवासी दलपतसिंह पुत्र रतनसिंह के खिलाफ मोबाईल चोरी करने का प्रयास करने का प्रकरण दर्ज किया।
मादक पदार्थ बेचने का मामला दर्ज
Date: