उदयपुरए ,महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ऐक्रीडेशन हेतु आईसीऐआरए नई दिल्ली से आई पीआरटी टीम के सदस्यों पीआरटी चेयरमेन ड़ॉ. के नारायण गोड़ा व मेेम्बर ड़ॉ. हिम्मत सिंह नैनावटी ने अपने तीन दिवसीय दौरे मे बुधवार को सुबह आरसीऐ के लाइव स्टॉक फॉर्मए पोल्ट्रीए खरगोश पालनए मत्स्य बीज उत्पादन व एक्वाकल्चर इकाईयों का अवलोकन किया।
उल्लेखनीय है कि ऐक्रीडेशन टीम ने मंगलवार को अनुसंधान निदेशालय मे विश्वविद्यालय की गतिविधियों का जायजा लिया जहां विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। यहां विश्वविद्यालय ऐक्रीडेशन के संयोजक ड़ॉ. एस आर मालू अधिष्ठाता राजस्थान कृषि महाविद्यालयए अनुसंधान निदेशक ड़ॉ. पी. एल. मालीवाल प्रसार शिक्षा निदेशक ड़ॉ. आई. जे. माथुर व छात्र कल्याण अधिकारी ड़ॉ. वाई. सी. भट्ट ने ने विश्वविद्यालय की ओर से अपना प्रजेंटेशन दिया।
लंच से पूर्व के दौरे मे टीम ने मात्स्यकी महाविद्यालय के विभिन्न विभागो एक्वाफार्मए संग्रहालयए लाइब्रेरी व एक्वागेलेरी इत्यादि का अवलोकन किया एवं विश्वविद्यालय की नवीनतम शैक्षणिक इकाई होते हुऐ भी यहां की सुविधाओं व विद्यार्थियों से प्रभावित हुए। टीम ने जनजाती क्षेत्र मे महाविद्यालय द्वारा किये गऐ कार्यों की प्रशंसा भी की। तत्पश्चातए अनुसंधान निदेशालय मे प्रदशर््िात विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड इत्यादि का गहन निरीक्षण किया एवं वहां उपस्थित विभिन्न इकाईयों के ऐक्रीडेशन संयोजकों से आवश्यक सवाल जवाब भी किए। प्रसार शिक्षा निदेशक ड़ॉण् आईण् जे माथुर की अगुवाइ्र मे प्रसार शिक्षा निदेशालय एवं वहां स्थित संग्रहालय व साथ ही आरसीऐ के पीजी छात्रावास का अवलोकन किया। अपरान्ह मे पीआरटी टीम ने गृह विज्ञान महाविद्यालय तथा खाद्य व डेयरी विज्ञान महाविद्यालय के अवलोकन के बाद होम साईंस व आरसीऐ के कन्या छात्रावास का निरीक्षण भी किया। पीआरटी टीम ने सभी जगह प्रभारियों से मुलाकात के बाद फैकल्टी व विद्यार्थियों से व्यक्तिशः बात की एवं आवश्यक प्रश्न पूछे व फीडबैक लिया । टीम के दौरे से पूर्व माननीय कुलपति प्रोण् ओण् पीण् गिल ने विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाईयों का स्वयं निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किये। टीम के साथ विश्वविद्यालय ऐक्रीडेशन के संयोजक ड़ॉण् एसण् आर मालू व ओएसड़ी ड़ॉण् केण्ऐण् वर्गीस उपस्थित रहे।
आईसीऐआर ऐक्रीडेशन टीम 26 फरवरी को विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय खेल कॉम्पलैक्सए अभियांत्रिकी महाविद्यालयए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवनए प्लानिंग.मॉनीटरिंग निदेशालयए भूसम्पति अधिकारी कार्यालय इत्यादि का निरीक्षण भी करेगी।