जयपुर राजस्थान की राजधानी जयपुर में मेट्रो रेल परियोजना का वाणिज्यिक संचालन मार्च 2015 तक प्रस्तावित है।
बुधवार को विधानसभा में अभिभाषण के दौरान राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा कि जयपुर मेट्रो रेल परियोजना फेज एक ए के तहत मानसरोवर से चांदपोल तक बकाया कार्यो को पूरा किया जा रहा है। खासकर मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश व निकास मार्ग का निर्माण तथा स्टेशनों के फिनिशिंग का काम प्रगति पर है।
सुरक्षा संबंधी सभी सेफ्टी प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद जयपुर मेट्रो का वाणिज्यिक संचालन मार्च 2015 से संभावित है। परियोजना के फेज एक बी के तहत चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक करीब 2.3 किलोमीटर लंबी भूमिगत मेट्रो लाइन का काम चल रहा है। इसकी कुल अनुमानित लागत एक हजार करोड़ रूपए है।
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में अजमेर का जिक्र करते हुए कहा कि अजमेर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए चयनित किया गया है। फिलहाल इस संपूर्ण कार्ययाजना तथा विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए टाक्स फोर्स गठित की गई है।