जयपुर शास्त्री नगर की इन्द्रा वर्मा कॉलोनी में एक महिला पांच दिन से अपने पति के शव के पास कमरे में ही बंद थी। बदबू आने पर शनिवार रात को पड़ोस में रहने वाले परिजनों की सूचना पर पहुंची शास्त्री नगर थाना पुलिस ने जबरन मकान का गेट खुलवाया तो अंदर का दृश्य देख सभी दंग रह गए।
पति के शव में कीड़े पड़ चुके थे। पुलिस ने रविवार को कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चलेगा। हालांकि परिजनों ने मृतक को टीबी की बीमारी से ग्रसित होना बताया है।
पुलिस ने बताया कि मोहनलाल सैन (55) अपनी पत्नी इन्द्रा के साथ इन्द्रा वर्मा कॉलोनी में रहता था। उसके पड़ोस में भाईयों के मकान हैं। मोहनलाल के बच्चे नहीं थे और पति-पत्नी दोनों की दिमागी हालत भी सही नहीं थी।
दम्पती किसी को अपने घर में घुसने नहीं देता था। पांच दिन पहले मोहनलाल को उसके भाईयों ने देखा था। उसके बाद इन्द्रा घर का गेट खोलकर किसी से भी खाने को बिस्किट का पैकेट मंगाकर वापस गेट बंद कर लिया करती थी।
शनिवार रात करीब 9:30 बजे मोहनलाल के मकान में तेज दुर्गध आने पर परिवार वालों ने उनका गेट खटखटाया। दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बड़ी मशक्कत से जबरन इन्द्रा से गेट खुलवाया तो मोहनलाल का शव कमरे में पड़ा था। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने उसकी मौत चार पांच दिन पहले ही होना बताया है। तभी से इन्द्रा पति के शव के साथ रह रही थी।