उदयपुर, वर्तमान समय में मातृभाषा के संरक्षण व संवर्धन हेतु केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 21 फरवरी को ’मातृभाषा दिवस’ मनाने की घोषणा की थी। इसी के अन्तर्गत सिटी पैलेस स्थित महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में छात्रों ने अत्यन्त हर्ष व उल्लास से मातृभाषा-दिवस का आयोजन किया। इस अवसर छात्रों ने विशेष प्रार्थना हिन्दी भाषा में प्रस्तुत की। छात्रों ने भाषा के महत्व को प्रदर्शित करते हुए लघु नाटक, कविता पाठ, भाषण, गीत आदि प्रस्तुत किए। छात्रों ने रंगीन पोस्टर बनाकर भित्ति पट पर प्रदर्शित किए।
इसी प्रकार, महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर में ’मातृ भाषा दिवस’ का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रांतीय भाषाओं में कविता गीत तथा विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय की अध्यापिकाओं ने भी अपनी मातृभाषा में विभिन्न प्रस्तुतियाँ दी। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या तथा प्रधानाध्यापिका ने अपनी मातृभाषा तथा राष्ट्रभाषा का सम्मान करने का संदेश दिया।
एमएमपीएस एवं एमएमवीएम ने मनाया मातृभाषा दिवस
Date: