सभ्यता व संस्कृति की प्रचारक है पुस्तके
उदयपुर , जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय का 50 सदस्यीय दल नई दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड बुक फेयर मेले भाग में भाग लेकर लौटा। दल के प्रभारी सहायक आचार्य डॉ. कैलाश चौधरी ने बताया कि 23वें विश्व पुस्तक मेले की थीम दुर्योदय – पुर्वोत्तर भारत के उभरते स्वर रखी गई थी। पुस्तक मेले में पुर्वोत्तर भारत के समृद्ध साहित्यिकय विशेषताअेां को दर्शाते हुए झॉकी भी प्रस्तुत की गई। मेले में विश्व के सभी देशों की पुस्तको दर्शाया गया था। दल में धीरेन्द्र सिंह सिसोदिया तथा बीएड, एमएड तथा एसटीसी के 50 छात्र छात्राए इस दल में थे।