विश्वविद्यालय वाणिज्य महाविद्यालय की मेजबानी में आयोजित अंतर महाविद्यालयी टेबल टेनिस पुरुश महिला प्रतियोगिता के दोनों वर्गो में मेजबान महाविद्यालय फाइनल में प्रवेष किया। सुबह खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान महाविद्यालय ने पी एस पी महाविद्यालय को 3-0 से परास्त किया। वहीं दुसरे मुकाबले में कला महाविद्यालय ने राजकीय महाविद्यालय खेरवाडा को परास्त किया। सांय कालिन सत्र में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मेंजबान वाणिज्य महाविद्यालय ने सघंर्श पूर्ण मुकाबले में गत उपविजेता विधि महाविद्यालय को 3-2 से परास्त कर फाईनल में जगह बनाई वहीं दुसरे सेमीफाईनल में बी एन कालेज ने कला महाविद्यालय को परास्त कर फाईनल में जगह बनाई। वहीं महिला वर्ग में मेजबान वाणिज्य महाविद्यालय ने एक तरफा मुकाबले में गुरु नानक कालेज को 3-0 से हराकर फाईनल में जगह बनाई वहीं दुसरे मुकाबले में बी एन कन्या महाविद्यालय ने लॉ कालेज को हराकर फाईनल में जगह बनाई।
आयोजन सचिव हेमराज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः फाईनल मुकाबले खेले जाएगें एवं पारितोशिक वितरण 11ः00बजे विष्वविद्यालय जिम्नेजियम हॉल में आयोजित किया जाएगा। पारितोशिक वितरण के मुख्य अतिथि प्रो. विजय श्रीमाली, अधिश्ठाता वाणिज्य महाविद्यालय एवं विषिश्ट अतिथि डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान होंगे।
अंतर महाविद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मेजबान वाणिज्य महाविद्यालय पुरुश व महिला वर्ग के फाईनल में।
Date: