उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज के जनाना अस्पताल के प्रोफेसर डॉ. गौतम डामोर को 2 हजार रुपए रिश्वत लेते शुक्रवार शाम भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल यूनिट ने गिरफ्तार किया।
एक महिला के ऑपरेशन के लिए उसने 5 हजार रुपए मांगे थे लेकिन बाद में 3 हजार रुपए पर राजी हो गया। पीडि़त पक्ष की शिकायत पर एसीबी ने उसे घर पर रिश्वत की राशि के साथ दबोच लिया।
यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि गिरफ्तार डॉ. डामोर सेक्टर-14 के जे-ब्लॉक स्थित वत्सल कॉलोनी में रहता है। वह जनाना अस्पताल की पांचवीं यूनिट का प्रभारी है।
उसे 2 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। सीआई हनुमंत सिंह ने बताया कि नयागुड़ा-बडग़ांव निवासी पप्पूसिंह पुत्र कूकसिंह ने गुरुवार दोपहर ब्यूरो कार्यालय मेंं डॉ. डामोर के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।
डामोर ने यह राशि जनाना अस्पताल में भर्ती उसकी मां के ऑपरेशन की एवज में मांगी थी और एक हजार रुपए पहले ले चुका था। इस पर टीम ने मामले का सत्यापन किया।
डामोर के बुलावे पर पप्पू शुक्रवार शाम 5 बजे रिश्वत की राशि देकर घर से निकला तो एसीबी ने छापा मारकर चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मकान में तलाशी भी ली।