उदयपुर | तीनदिन पहले करंट से झुलसी आकांक्षा को बचाने में उसके सारे क्लासमेट जुटे हुए हैं। क्लास के 15 दोस्तों के ग्रुप ने केवल अपनी पॉकेट मनी आकांक्षा के इलाज के लिए दान कर दी, बल्कि दिन-रात हॉस्पिटल में जुटे हुए हैं। सभी बारी-बारी से दो-दो घंटे अस्पताल में ठहर कर उपचार की जरूरतें पूरी कर रहे हैं। सीटीएई कॉलेज में बी-टेक थर्ड ईयर मेकेनिकल की स्टूडेंट आकांक्षा गुप्ता तीन दिन पहले हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आकर करंट से झुलस गई थी। एक निजी अस्पताल के आईसीयू में उपचाररत आकांक्षा के इलाज में प्रतिदिन करीब एक लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। उसकी क्लास के 8 लड़कों और 7 लड़कियों ने हर हाल में आकांक्षा को बचाने की जिद ठान ली है। वे एमपीयूएटी के साथ ही सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में भी घूम-घूमकर सहयोग राशि जुटा रहे हैं। इन दिनों कॉलेजों में चल रहे कल्चरल इवेंट में भी आकांक्षा के लिए आर्थिक सहयोग जुटाया जा रहा है, लेकिन और भी सहयोग की जरूरत है। साथी अभिषेक, विक्रम बताते हैं कि आकांक्षा इंटेलिजेंट और खुशमिजाज दोस्त है। निर्धन परिवार से होने के कारण उपचार में उसे मदद की काफी जरूरत है। उन्होंने अपने कॉलेज के साथ ही आमजन से भी आर्थिक सहयोग मांगा है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी आकांक्षा को बचाने की अपील की जा रही है।
कॉमर्स कॉलेज में कल्चरल प्रोग्राम के दौरान चंदा इकट्ठा करते स्टूडेंट्स।