एमबीअस्पताल की सेंट्रल लैब में नाइट शिफ्ट फिर शुरू हो गई है। इसके लिए वार्ड्स में लगे दो टेक्नीशियनों को लगाया गया है। इसके साथ ही मरीजों को भी राहत मिली है।
लैब में मंगलवार रात को सैंपल लिए गए उनकी जांचें भी हुई। यह काम उन टेक्नीशियनों ने किया, जिन्हें दूसरे काम करवाए जा रहे थे। गौरतलब है कि गत दिनों संविदा पर कार्यरत करीब 21 टेक्नीशियनों की सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं। इससे लैब में इनकी कमी हो गई थी। लैब में टेक्नीशियनों की कमी से मरीजों को अधूरी जांच रिपोर्ट्स दी जा रही हैं, जबकि दूसरी ओर 10 टेक्नीशियंस को बाबू के काम करवाए जा रहे हैं।
पैथ लैब में लगाए टेक्नीशियन, फिर शुरू हुई नाइट शिफ्ट
Date: