उदयपुर, वाकल प्रान्त जैन परिषद की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं निर्देशिका विमोचन समारोह शुक्रवार को भुवाणा स्थित देवेन्द्रधाम में हुआ।
वाकल प्रान्त जैन परिषद के सचिव अमृत सिंघवी ने बताया कि गत कार्यकारिणी के अध्यक्ष मोहनलाल पोरवाल को पिछले दिनों सम्पन्न चुनाव में सर्वसम्मति से पुन: अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि नगर निगम उदयपुर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरत निवासी राजेन्द्र कुमार ओरडिया ने की। विशिष्ठ अतिथि पूर्व महापौर रजनी डांगी, विरेन्द्र डांगी, दिनेश मेहता, संजय भण्डारी, भंवर सेठ, श्यामलाल झगडावत, ललित ओरडिया, रोशनलाल ओरडिया थे।
कार्यक्रम की शुरूआत णमोकार महामंत्र के जाप से हुई तत्पश्चात् मंगलाचरण का पाठ किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का माल्र्यापण, उपरणा धारण कराकर एवं मेवाडी पाग पहना अभिनन्दन किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन पोरवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में परिषद के उद्देश्य तथा गत कार्यकाल में किये गये सामाजिक कार्यों जैसे – अमृतम जलम अभियान के तहत वाकल प्रांत के विभिन्न गांवों में प्याऊ की स्थापना, सदस्यता अभियान, सात स्नेह मिलन कार्यक्रम एवं परिषद में महिला एवं युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु महिला एवं युवाओं को प्रतिनिधित्व प्रदान करने आदि का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। वर्तमान में चिकित्सा शिविरों का आयोजन, मेधावी छात्र-तपस्वी अभिनन्दन, वरिष्ठ नागरिक अभिनन्दन आदि कार्यक्रमों को करना प्रस्तावित किया। इस अवसर पर संस्था की निर्देशिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, पूर्व महापौर रजनी डांगी एवं अन्य अतिथियों ने वाकल प्रान्त जैन परिषद् के कार्यो की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में निर्देशिका में अर्थ सहयोग करने वाले समस्त भामाशाहों का सम्मान किया गया। परिषद के अध्यक्ष मोहनलाल पोरवाल के नेतृत्व में मंत्री अमृतलाल सिंघवी एवं सम्पूर्ण कार्यकारिणी द्वारा परिषद् के सभी सदस्यों को निर्देशिका वितरित की गई। धन्यवाद की रस्म सचिव चुन्नीलाल सांखला एवं सूरत निवासी ललित कुमार ओरडिया द्वारा अदा की गई। संचालन महेश पोरवाल ने किया।
वाकल प्रांत जैन परिषद का शपथ ग्रहण एवं निर्देशिक विमोचन
Date: