उदयपुर. भूपालपुरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर स्थित व्यापारी के घर से लाखों के जेवर-नकदी चोरी हो गए। चोरों ने घर के तीन दरवाजे तोड़कर वारदात की। परिवार शादी समारोह में बांसवाड़ा गया हुआ था। वापस आए तो चोरी का पता चला।
पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर निवासी कांतीलाल कोठारी इनवर्टर बैटरी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। वे 29 जनवरी की रात को परिवार सहित बांसवाड़ा में रिश्तेदार के शादी समारोह में गए हुए थे। 31 जनवरी की रात को वापस आए और मेन गेट का लॉक खोला तो देखा सारा सामान बिखरा हुआ था और घर के सभी दरवाजे टूटे हुए थे। अलमारी चेक करने पर पता चला घर से करीब 11 तोले सोने, सवा किलो चांदी के जेवर, बरतन और 1 लाख 44 हजार रुपए चोरी हो गए हैं। इस पर पुलिस को सूचना दी और एफआईआर दर्ज कराई।
पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे से थे चोर
व्यापारी से बताया कि वे जब घर आए तब मेन गेट तो बंद था, लेकिन पीछे के कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुसे। अन्य कमरों के लॉक नहीं टूटे तो दरवाजे नकुचे से अलग कर तोड़ दिए थे। पूरा घर अस्त-व्यस्त था। अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। संदेह है कि चोरों ने 30 जनवरी की रात को घटना को अंजाम दिया होगा, क्यों 29 जनवरी को तो वे घर से गए थे और 31 को वापस भी आ गए थे।