महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डाक विभाग ने बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाताÓ योजना की शुरुआत की है।
इसके तहत जमा पर विभाग सर्वाधिक ब्याज देगा। योजना के तहत १० साल तक की बच्चियों के बचत खाते खोले जाएंगे। २ दिसम्बर २००३ के बाद जन्मी बच्चियों के खाते खुल सकेंगे। बचत खाते पर सालाना ९.१ प्रतिशत की दर से ब्याज देय होगा।
बच्चियों का बचत खाता ग्रामीण डाकघर, उप डाकघर तथा मुख्य डाकघर सहित सभी डाकघरों में खुल सकेंगे। खाता बच्ची के नाम होगा, जबकि इसमें राशि उसके परिजन जमा करवाएंगे। बच्ची के १८ साल होने पर राशि निकाली जा सकेगी।
बच्ची के २१ साल के होते ही खाता बंद हो जाएगा तथा शेष राशि प्राप्त की जा सकती है। यदि पूर्णता के बाद भी खाता बंद नहीं होता है तो भी ब्याज मिलेगा।