राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है।
यात्री भार के चलते रेलवे ने 21 ट्रेनों में कोच बढ़ाए हैं।
इसमें डबल डेकर ट्रेन भी शामिल है। फिलहाल यह व्यवस्था अस्थाई रहेगी।
जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी सुपरफास्ट डबल डेकर में एक से 28 फरवरी तक दो एक्जीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी।
अजमेर-चंडीगढ़-अजमेर गरीब रथ त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक से 27 फरवरी तक एक थर्ड एसी।
जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में 1 से 28 फरवरी तक एक सेकण्ड मय थर्ड एसी कोच।
्रजयपुर-जोधपुर-जयपुर एक्स. में एक से 28 फरवरी तक एक थर्ड एसी।
जयपुर-उदयपुर-जयपुर एक्सप्रेस में एक से 28 फरवरी तक एक एसी चेयरकार कोच।
अजमेर-हजरत निजामुद्दीन-अजमेर द्वि-साप्ताहिक जन शताब्दी एक्सप्रेस में एक से 27 फरवरी तक दो द्वितीय कुर्सीयान कोच।
उदयपुर-न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से सात से 28 फरवरी तक तथा न्यू जलपाईगुडी से 9 फरवरी से 2 मार्च तक एक सेकण्ड एसी कोच।
बीकानेर-दादर-बीकानेर सुपरफास्ट में बीकानेर से तीन से 28 फरवरी तक तथा दादर स्टेशन से चार फरवरी से एक मार्च तक एक सेकण्ड एसी कोच।
बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर सुपरफास्ट में बीकानेर से पांच से 26 फरवरी तथा कोलकाता से छह से 27 फरवरी तक एक सेकण्ड एसी कोच।
बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर एक्स. में बीकानेर से एक से 28 फरवरी व दिल्ली सराय से तीन फरवरी से दो मार्च तक एक थर्ड एसी कोच।
बीकानेर-बांद्रा-बीकानेर टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से दो फरवरी से दो मार्च तक तथा बांद्रा स्टेशन से तीन फरवरी से तीन मार्च तक एक सेकण्ड एसी कोच।
बीकानेर-पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बीकानेर से एक फरवरी से एक मार्च तक तथा पुरी से चार फरवरी से चार मार्च तक एक सेकण्ड एसी कोच।
जयपुर-कामाख्या-जयपुर सा. एक्स. में जयपुर से दो फरवरी से दो मार्च तथा कामाख्या से पांच फरवरी से पांच मार्च तक एक सेकण्ड एसी कोच।
जयपुर-मैसूर-जयपुर एक्स. में जयपुर से दो से 25 फरवरी व मैसूर से 5 से 28 फरवरी तक थर्ड एसी कोच।
जयपुर-सिकन्दराबाद-जयपुर एक्स. में जयपुर से सात फरवरी से दो मार्च तक तथा सिकन्दराबाद से नौ फरवरी से दो मार्च तक एक थर्ड एसी कोच।
भगत की कोठी-दिल्ली सराय-भगत की कोठी एक्स. में दिल्ली सराय से एक फरवरी से एक मार्च तथा भगत की कोठी से दो फरवरी से दो मार्च तक एक सेकण्ड व थर्ड एसी कोच।
इन्दौर-जोधपुर-इन्दौर एक्स. में जोधपुर से 31 जनवरी से 28 फरवरी तथा इन्दौर से एक फरवरी से एक मार्च तक एक द्वितीय शयनयान कोच।
श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से तीन से 28 फरवरी तथा नान्देड से पांच फरवरी से दो मार्च तक एक द्वितीय शयनयान।
बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 31 जनवरी से 28 फरवरी तक तथा दिल्ली सराय से एक फरवरी से एक मार्च तक एक थर्ड एसी व एक सेकण्ड एसी कोच।
जयपुर-लखनऊ-जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर से एक से 27 फरवरी तक तथा लखनऊ जंक्शन से दो से 28 फरवरी तक एक सेकण्ड मय थर्ड एसी कोच।
दिल्ली सराय-उदयपुर- दिल्ली सराय चेतक एक्स. में दिल्ली सराय एक से 28 फरवरी तथा उदयपुर से दो फरवरी से एक मार्च तक एक थर्ड एसी कोच।