व्हॉट्सएप पर दोस्तों के साथ चैट करना लोगों का फेवरेट पास टाइम है। इसी को ध्यान में रखते हुए जानी मानी सोशल मैसेजिंग साइट ट्वीटर ने भी ग्रुप मैसेज सर्विस लॉन्च कर दी।
यानि कि ट्वीटर यूजर अब अपने अकाउंट से दोस्तों के साथ चैट कर सकेंगे।
इसके अलावा ट्वीटर ने एक वीडियो सर्विस भी लॉन्च की है जिसमें यूजर 30 सेकंड तक का वीडियो भेज सकेंगे।
काम करने का तरीका
ट्वीटर मोबइल वीडियो कैमरा और इनलाइन एडिटिंग की मदद से यूजर 30 सेकंड तक के वीडियो कैप्च्योर कर उन्हें शेयर कर सकते हैं।
वीडियो ऑटोप्ले नहीं होंगे बल्कि उन्हें चलाने के लिए यूजर को क्लिक करना होगा।
खुशखबरी! व्हॉट्सएप जैसे ट्वीटर पर करो चैट, देखो वीडियो
Date: