उदयपुर। गणतंत्र दिवस पर शाम को लेकसिटी प्रेस क्लब की ओर से शहर के पत्रकारों और विभूतियों का सम्मान समारोह लोक कला मंडल के कठपुतली सभागार में हुआ।
मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि मीडिया से नजदीकियां और दूरियां दोनों ही नुकसानदेह है। हालांकि मेरे महापौर बनने के बाद मीडिया की जो सकारात्मक भूमिका सामने आई है, वह निस्संदेह काबिले तारीफ है, वहीं इसने मेरे भ्रम को भी दूर किया है।
अतिथि के रूप में पहुंचे पेसिफिक यूनिवर्सिटी के प्रो. प्रेसीडेंट प्रो. बीपी शर्मा ने कहा कि मीडिया का स्थान सर्वोपरि है। वही देश को राह दिखाता है। उन्होंने अपील की कि सकारात्मक पत्रकारिता करते हुए आप ऐसा जनमानस तैयार करें, जो देश के विकास में काम आ सकें।
इस अवसर पर जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने मीडिया को चौथा स्तम्भ, समाज में बदलाव और जागरूकता लाने में मुख्य भूमिका निभाने वाला बताया। सारंग देवोत ने कहा कि हर अच्छे-बुरे को अपनी लेखनी से आमजन तक पहुंचाने वाले पत्रकारों को साल में दो-तीन बार ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम करने चाहिए ताकि उनमें ऊर्जा का संचार होता रहे। अपने कार्यकाल के दौरान पत्रकारों द्वारा समाचारों के जरिये सहयोग के लिए भी उन्होंने आभार जताया।
पूर्व महापौर रजनी डांगी ने पत्रकारिता का सकारात्मक अधिक व नकारात्मक पहलुओं को थोड़ा कम उजागर करने का सुझाव दिया। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी कमियां भी पता चलनी चाहिए और जहां काम नहीं हो रहा है, वहां होना चाहिए।
इस दौरान विभूति सम्मान में प्रो. शर्मा, प्रो. सारंगदेवोत व श्रीमती डांगी का वरिष्ठ पत्रकार ऋतुराज, रफीक एम पठान, संजय खाब्या, प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनुराव, महामंत्री प्रताप सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष ओम पूर्बिया, उदयपुरपोस्ट की शबाना पठान ने माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया। मुख्य अतिथि महापौर को भी माल्यार्पण कर शॉलीन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में पत्रकारों और उनके परिवारजनों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी, जिसमें ईटीवी के रवि शर्मा ने गीत और कविता पेश की। ज़ी मरुधरा के कपिल श्रीमाली, आज तक के प्रतापसिंह राठौड़, क्लब अध्यक्ष मनु राव ने अपने अंदाज में कविताएं प्रस्तुत की। अख्तर खान ने गीत गाए। इस दौरान कई बच्चों ने आकर्षक नृत्य और गीत प्रस्तुत किए। संचालन सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के प्रवक्ता एवं पत्रकारिता विभाग के सहआचार्य डॉ. कुंजन आचार्य ने किया। सभी बच्चों को प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने पारितोषिक प्रदान किए।
पत्रकार सम्मान :
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रतिवर्ष की तरह तीन पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इनमें वरिष्ठ पत्रकार उग्रसेन राव, प्रमोद गौड़ और गीता सुनील शामिल किए गए।
प्रत्यूष पत्रिका की और से दिया जाने वाला आनंदीलाल प्रमिला देवी शर्मा सम्मान क्रमददगारञ्ज के प्रधान संपादक वरिष्ठ पत्रकार उग्रसेन राव को दिया गया। उनकी अनुपस्थिति में स्मृति चिह्न व पांच हजार रुपए का नकद सम्मान उनके पुत्र नारीश्वर राव को प्रत्यूष पत्रिका के संपादक विष्णु शर्मा हितैषी और प्रकाशक पंकज शर्मा ने प्रदान किया। मुख्य अतिथि महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
बाद में श्री उग्रसेन राव ने प्रत्यूष का आभार जताते हुए पुरस्कार के बराबर की राशि अपनी ओर से मिलाकर प्रेस क्लब को देते हुए अध्यक्ष से आग्रह किया है कि इस रकम से क्लब के नवनिर्मित कक्ष में अब तक के अध्यक्षों के चित्र एक ही प्रकार की सुन्दर फ्रेम में मढ़वाकर लगवाए जाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि एक स्मारिका प्रकाशित की जाए, जिसमें क्लब का कार्यभार संभालने वाले अब तक की सभी कार्यकारिणी के सदस्यों के चित्रों के साथ उनके कार्यकाल में प्राप्त उपलब्धियों का संक्षिप्त ब्योरा भी शामिल किया जाए।
स्व. कृष्ण मोहन खाब्या की स्मृति में दिया जाने वाला सम्मान दैनिक नवज्योति के संवाददाता प्रमोद गौड़ को तथा स्व. चंद्रेश व्यास की स्मृति में दिया जाने वाला सम्मान टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्टर गीता सुनील को दिया गया।
लेकसिटी प्रेस क्लब के रंगारंग सांस्कृतिक संध्या में विभूतियों और पत्रकारों का सम्मान
Date: