उदयपुर , राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, उदयपुर के अधीन राजवैद्य प्रेमशंकर शर्मा राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय कॉलेज परिसर, अम्बामाता में शनिवार 17 जनवरी को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क गुदा रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। चिकित्सालय एवं शिविर प्रभारी डॉ. इन्दुमति शर्मा ने बताया कि शिविर में गुदा रोग जैसे गुदचीर (परिकर्तिका) गुदनासूर (भगन्दर) मस्से (अर्श) एवं पाइलो निडिल साइनस आदि के लिए निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन शल्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में गुदा रोग विशेषज्ञ डॉ.हरिमोहन मीणा, डॉ. नमोनारायण मीणा एवं डॉ.हेमन्त सोलंकी अपनी सेवाएं देंगें। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गौरीशंकर इन्दौरिया द्वारा किया जाएगा।
गुदा रोगों का निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर 17 को
Date: