पंचायत चुनाव 2015 प्रथम चरण के लिए मतदान कल

Date:

15-1-1

15-1-4सघन प्रशिक्षण उपरांत मतदान दल हुए रवाना

उदयपुर,राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत आम चुनाव के प्रथम चरण के तहत जिले की 6 पंचायत समिति क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान होगा। गुरुवार को जिला मुख्यालय के दो विभिन्न प्रशिक्षण स्थलों पर गहन प्रशिक्षण उपरांत मतदान दल अपने-अपने क्षेत्र के लिए रवाना हुए।
आज सुबह समस्त मतदान दलों को सूरजपोल स्थित राजकीय फतह उमावि तथा राजकीय कृषि महाविद्यालय में प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ व महामायाप्रसाद चौबीसा ने मतदान प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षकों ने नियुक्त मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और संधारित किए जाने वाले दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण उपरांत मतदान दलों को मतदान में प्रयुक्त होने वाली सामग्री तथा वाहन उपलब्ध कराए गए। सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान दल सदस्यों ने सामग्री की जांच की और निर्धारित वाहनों के माध्यम से गंतव्य के लिए रवाना हुए।
राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल (उदयपुर) से बड़गॉव, भीण्डर व कोटड़ा पंचायत समिति क्षेत्रों के मतदान दलों की तथा राजकीय कृषि महाविद्यालय से गोगुन्दा, सायरा व सेमारी पंचायत समिति क्षेत्रों के लिए मतदान दलों की रवानगी हुई।
संभागीय आयुक्त व कलक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा:
आज सुबह राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल में मतदान दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण व सामग्री वितरण व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा और जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशुतोष ए.टी.पेडणेकर पहुंचे। उन्होंने यहां संपूर्ण परिसर का भ्रमण किया और प्रशिक्षण स्थल पर स्थापित किए गए विभिन्न काउंटर्स को देखा। उन्होंने प्रत्येक काउंटर पर नियुक्त अधिकारी और उनके निर्देशन में मतदान दलों को दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए की गई व्यवस्थाओं को भी देखा और मतदान कार्मिकों से संवाद कर उनकी संतुष्टि के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) मनवीर सिंह अत्री ने प्रशासन की तरफ से की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी व काउंटर्स का अवलोकन कराया।
196 पंचायतों के 672 केन्द्रों पर होगा मतदान:
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने बताया कि प्रथम चरण के लिए मतदान 16 जनवरी को होगा। इसके तहत बड़गांव पंचायत समिति की 25 पंचायतों के 115 मतदान केन्द्रों, भीण्डर की 52 पंचायतों के 186 केन्द्रों, कोटड़ा की 44 पंचायतों के 132 केन्द्रों, गोगुन्दा की 26 पंचायतों के 80 केन्द्रों, सायरा की 25 पंचायतों के 78 केन्द्रों, सेमारी की 24 पंचायतों के 81 मतदान केन्द्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Join the best chat online lesbian community today

Join the best chat online lesbian community todayChat online...

what exactly is an old cougar dating?

what exactly is an old cougar dating?There is no...

Tips for making the most of granny personal websites

Tips for making the most of granny personal websitesIf...