उदयपुर,पंचायतीराज संस्थाओं के आमचुनाव 2015 के तहत जिले की 17 पंचायत समितियों में होने वाले चुनावों के प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव दल 15 जनवरी को उदयपुर से रवाना होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने बताया कि प्रथम चरण के लिए मतदान दलों की रवानगी के लिए राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल (उदयपुर) से बड़गॉव, भीण्डर व कोटड़ा पंचायत समिति क्षेत्रों के मतदान दल रवाना होंगे। इनमें बड़गॉव में 25 पंचायतों पर कुल 115 मतदान केन्द्र नियत किये गये हैं जबकि भीण्डर क्षेत्र की 52 पंचायतों में 186 मतदान केन्द्र, कोटड़ा क्षेत्र में 44 पंचायतों में 132 मतदान केन्द्र निर्धारित किये हैं।
इसी प्रकार 15 जनवरी को ही गोगुन्दा, सायरा व सेमारी पंचायत समिति क्षेत्रों के लिए मतदान दलों की रवानगी राजकीय कृषि महाविद्यालय से होगी। गोगुन्दा क्षेत्र में 26 ग्राम पंचायतों के लिए 80 मतदान केन्द्र, सायरा की 25 ग्राम पंचायतों के लिए 78 मतदान केन्द्र, सेमारी की 24 ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित 81 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान टोलियां रवाना होंगी।
द्वितीय चरण के मतदान के लिए 21 जनवरी को मतदान दलों की रवानगी होगी जिसमें खेरवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र की 45 ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित 160 मतदान केन्द्र, सलुम्बर क्षेत्र की 32 ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित 119 मतदान केन्द्रों तथा कुराबड़ क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित 75 मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल से मतदान दल रवाना होंगे। इसी दिन राजकीय कृषि महाविद्यालय से झाड़ोल क्षेत्र की 31 ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित 82 मतदान केन्द्रों, लसाडि़या क्षेत्र की 19 ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित 62 मतदान केन्द्रों तथा फलासिया क्षेत्र की 28 ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित 71 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना होंगे।
तृतीय चरण के मतदान के लिए 29 जनवरी को मतदान दलों की रवानगी होगी जिसमें मावली पंचायत समिति क्षेत्र की 49 ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित 189 मतदान केन्द्रों, गिर्वा क्षेत्र की 36 ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित 127 मतदान केन्द्रों, सराड़ा क्षेत्र की 34 ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित 118 मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल से मतदान दल रवाना होंगे। इसी दिन राजकीय कृषि महाविद्यालय से ऋषभदेव की 28 ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित 97 मतदान केन्द्रों, झल्लारा क्षेत्र की 22 ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित 73 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना होंगे।
प्रथम चरण के चुनाव के लिए 15 को फतह स्कूल एवं आरसीए से होगी रवानगी
Date: