आपसी मेलजोल व सम्पर्क से सामाजिक समरसता में वृद्धि: लसोड़
उदयपुर । बापू बाजार जैन व्यवसाय संघ का पारिवारिक स्नेह मिलन आज मारवल वाटर पार्क गार्डन में आयोजित किया गया । इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताए भी आयोजित की गई । सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये ।
यह जानकारी देते हुए महामंत्री श्री सुरेन्द्रकुमार बाबेल ने बताया कि व्यवसाय संघ के अध्यक्ष श्री किरणचन्द्र लसोड़ ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आपसी मेलजोल और स्नेह मिलन से सदस्यों में आपसी सम्पर्क एवं सद्भाव बढ़ता है जिससे सामाजिक समरसता बढ़ती है । इन प्रकल्पों से पारिवारिक ही नहीं वरन् व्यावसायिक सम्बन्ध एवं प्रतिष्ठा में अभिवृद्धि होती है।
इसके पूर्व संघ के वरिष्ठ सदस्य श्री फतहलाल जैन ने मंगलाचरण किया । प्रमुख मार्गदर्शक मण्डल सदस्य श्री गंभीरसिंह मेहता, श्री फतहलाल जैन, श्री शम्भूकुमार जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हरकलाल दुग्गड़ ने भी सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर शान्तिलाल सिंघवी, भूपालसिंह कोठारी, महिपाल जैन, हिम्मतसिंह गदिया, अभयकुमार बोहरा, डूंगरसिंह कोठारी, सुशील तलेसरा, प्रवीण दक आदि उपस्थित थे । बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों ने भी भाग लिया।
श्री गंभीरसिंह मेहता ने हास्य व्यंग्य से सभी का मनोरंजन किया । संचालन महामंत्री सुरेन्द्र कुमार बाबेल ने किया । आभार हरकलाल दुग्गड़ ने दिया ।
इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न प्रकार रहे
पुरूष वर्ग दोड़ ग्रुप ए प्रथम श्री अरविन्द पचोरी, द्वितीय प्रतीक कावड़िया,
तृतीय मनोज गदिया
पुरूष वर्ग दोड़ ग्रुप बी प्रथम श्री रणजीत हिंगड़, द्वितीय श्यामजी सिसोदिया, सुरेशजी जैन
पुरूष वर्ग चेयर रेस प्रथम सुभाष मेहता, द्वितीय कमल कोठारी, तृतीय श्यामजी
महिला वर्ग गेम ग्रुप ए प्रथम राजकुमार सरणोत, द्वितीय शकुन्तला पोरवाल,
तृतीय सुनिता गदिया
महिला वर्ग गेम ग्रुप बी प्रथम पुष्पा गदिया, द्वितीय मोनिका जैन, तृतीय आशा कोठारी
सभी विजेताओं को अध्यक्ष श्री किरणचन्द्र लसोड़, श्री गंभीरसिंह मेहता, श्री फतहलाल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हरकलाल दुग्गड़ ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया।
बापू बाजार जैन व्यवसाय संघ का स्नेह मिलन सम्पन्न
Date: